DC vs MI: मैकगर्क सा कोई नहीं, ठोके 27 गेंद में 84 रन; हजारों फैंस ने 'स्टैंडिंग ओवेशन' देकर बांधा समां
DC vs MI: जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंद में 84 रन बनाए. इस बेहतरीन पारी के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया है.

DC vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने मात्र 27 गेंदों में 84 रन की पारी खेली है. उन्होंने इस धुआंधार पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. याद दिला दें कि ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, इसलिए DC के फैंस ने मैकगर्क की इस पारी का खूब आनंद लिया. जब मैकगर्क 84 रन बनाकर आउट हुए तब मैदान में मौजूद हजारों लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देकर महफिल लूटी. मैकगर्क ने पारी के चौथे ओवर में ही मात्र 15 गेंदों में पचासा ठोक दिया था और उनकी 84 रन की पारी ने दिल्ली को 257 रन का स्कोर खड़ा करने में मदद की.
बता दें कि मैकगर्क मुंबई इंडियंस के खिलाफ 311 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे, इसलिए वो स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के पूरे हकदार भी हैं. उनके सम्मान में लोगों की स्टैंडिंग ओवेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मैकगर्क आईपीएल 2024 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा अब इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी मैकगर्क ही हैं. उन्होंने इस सीजन 2 बार 15 गेंद में अर्धशतक पूरा किया है. मैकगर्क आईपीएल के इतिहास में 15 या उससे कम गेंद में 2 बार फिफ्टी लगाने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए हैं.
आईपीएल 2024 में मैकगर्क की धुआंधार बैटिंग
आईपीएल 2024 में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अभी तक 5 मैचों में 49.4 के शानदार औसत से 247 रन बनाए हैं. 5 मैचों में 3 अर्धशतकीय पारियां खेलना सबूत है कि मैकगर्क कितनी शानदार लय में चल रहे हैं. वो इस सीजन सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट से खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 237.5 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके आने से दिल्ली कैपिटल्स की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी घातक बन गई है.
यह भी पढ़ें:
WATCH: पंत ने लिए मजे, बीच मैच में उड़ाने लगे पतंग; देखिए वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















