MI vs SRH: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें मुंबई-हैदराबाद मैच की सारी डिटेल्स
IPL 2023: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन का 69वां लीग मुकाबला खेला जाएगा. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है.

Indian Premier League 2023, MI vs SRH: मुंबई इंडियंस (MI) इस सीजन में अपना आखिरी लीग मुकाबला अपने घर पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ आज खेलने उतरेगी. दोनों टीमों के बीच में यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला किसी भी परिस्थिति में जीतना होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है.
मुंबई इंडियंस को अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से 5 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच एक समय टीम की पकड़ में दिख रहा था. लेकिन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से टीम को हार का सामना करना पड़ा. मुंबई अभी पॉइंट्स टेबल में 13 मैचों में 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में आरसीबी से एकतरफा 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच एक-दूसरे का रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें मुंबई का पलड़ा भारी दिखता है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं, इसमें से 11 बार मुंबई की टीम को जीत हासिल हुई है. जबकि हैदराबाद की टीम सिर्फ 9 बार ही मैच को अपने नाम कर सकी.
पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है. दोपहर के समय मैच होने की वजह से स्पिन गेंदबाजों का जरूर थोड़ा कमाल देखने के मिल सकता है. अब तक यहां खेले गए 108 मैचों में 50 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम. वहीं 58 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रनों के आसपास देखने को मिलता है.
संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधावल.
सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी.
कब और कहां देख सकते यह मुकाबला?
मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर होगी. मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और जियो सिनेमा वेबसाइट पर किया जाएगा.
मैच प्रिडिक्शन
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो उसमें अपने घरेलू मैदान पर मुंबई का पलड़ा भारी दिख रहा है. पिछले मैच में भले मुंबई को 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने अब तक इस सीजन हैदराबाद के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. हैदराबाद को अपने पिछले मैच में मिली एकतरफा हार के बाद उनके लिए वापसी आसान नहीं होगा. हालांकि वह सीजन का अंत जीत के साथ जरूर करना चाहेंगे. ऐसे में मैच को रोमांचक होने की पूरी संभावना है.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















