DC vs RR IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची
दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने राजस्थान को 162 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जबाव में राजस्थान की टीम 148 रन ही बना सकी.

Background
DC vs RR IPL 2020: आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहले भी एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं, लेकिन उस मैच को दिल्ली ने जीता था. दिल्ली ने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 में जीत और 2 में हार मिली है. राजस्थान ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली दूसरे और राजस्थान सातवें नंबर पर है. बेन स्टोक्स की वापसी से राजस्थान की टीम को मजबूती मिली है. हालांकि पिछले मैच में वे सिर्फ 5 रनों का ही योगदान दे सके थे.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच शारजाह की तुलना में तेज है और पिछले दिनों यहां हाई स्कोरिंग मैच देखे गए हैं. यहां टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी टीमों का पसंदीदा विकल्प रहा है. पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है और पहले खेलने वाली टीम 200 रनों से ऊपर का टारगेट विरोधी टीम को देना चाहेगी, ताकि मैच पर उसकी पकड़ शुरुआत से बनी रहे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, हर्षल पटेल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कागिसो रबाडा, आंद्रे नॉर्टजे
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, कार्तिक त्यागी, जयदेव उनादकट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















