DC vs MI: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, मुंबई को 10 रनों से हराया
DC vs MI Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हरा दिया है. दिल्ली के लिए फ्रेजर ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं मुकेश ने 3 विकेट लिए.

Background
DC vs MI Score Live Updates: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 43वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 4 मैच जीते हैं. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई ने 8 में से 3 मैच जीते हैं. मुंबई के लिए इस मुकाबले में भी जीत आसान नहीं होगी. उसे कड़ी चुनौती मिलेगी. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
दिल्ली का अब तक प्रदर्शन ठीक रहा है. उसने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था. हालांकि फिर भी टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. पृथ्वी शॉ को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह किसी और खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है. कुमार कुशाग्र को मौका मिल सकता है. पृथ्वी का इस सीजन में प्रदर्शन खास नहीं रहा है. कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और खलील अहमद की जगह लगभग तय है.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम मुंबई के लिए इस सीजन क सफर आसान नहीं रहा है. उसने 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैच जीते हैं. उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से हराया था. हालांकि उसने दिल्ली के खिलाफ खेले पिछले मैच में जीत दर्ज की थी. मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया था. लेकिन अब वह दिल्ली के होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा यहां कड़ी टक्कर मिल सकती है.
दिल्ली-मुंबई के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
दिल्ली कैपिटल्स: कुमार कुशाग्र, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया/झेय रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
DC vs MI Live Score: दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 10 रनों से हराया,
दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 10 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 257 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 247 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर ने 84 रनों की शानदार पारी खेली. शाई होप ने 41 रन बनाए. वहीं बॉलिंग में मुकेश कुमार और रसिक सलाम ने कमाला दिखाया. इन दोनों ने 3-3 विकेट लिए.
मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. हार्दिक पांड्या ने 46 रनों की पारी खेली. टिम डेविड ने 37 रन बनाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
DC vs MI Live Score: मुंबई को एक और झटका, तिलक रन आउट
मुंबई इंडियंस का बड़ा विकेट गिरा. तिलक वर्मा 63 रन बनाकर रन आउट हुए. दिल्ली ने मुकाबले में रोमांच बढ़ा दिया है. मुंबई को जीत के लिए 5 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. अब ल्युक वुड बैटिंग करने आए हैं. चावला 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















