रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके बना विजेता, गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराया
CSK vs GT: अहमदाबाद में खेले जा रहे आईपीएल फाइनल में सीएसके ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया.

Background
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे पर आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के मौसम पर फैंस की नज़र लगातार बनी हुई है. आज भी बारिश आने की संभावना बनी हुई है. ऐसे में यह कहा नहीं जा सकता है कि आज भी यह मैच शुरू होने के बाद पूरा हो पाएगा या नहीं.
दरअसल, आईपीएल 16 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना था. लेकिन रविवार शाम को अहमदाबाद में लगातार बारिश होती रही और मैच का आयोजन मुमकिन नहीं हो पाया. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की ओर से पहले ही फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया था. रात 11 बजे तक जब मैच होने की सारी संभावना खत्म हो गई तब फाइनल को रिजर्व डे पर शिफ्ट कर दिया गया.
लेकिन आज भी अहमदाबाद से फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. कल की तरह आज भी अहमदाबाद में दिन में मौसम साफ रहा. लेकिन मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि शाम को बारिश हो सकती है. हालांकि आज मैच नहीं हो पाता है तो अब कोई रिजर्व डे नहीं है. ग्रुप स्टेज के दौरान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने का फायदा गुजरात टाइटन्स को मिल सकता है और उसे विजेता घोषित किया जा सकता है.
हालांकि उससे पहले मैच करवाने की हर मुमकिन कोशिश की जाएगी. रात 9.30 तक भी मैच शुरू होता है तो ओवर्स की कटौती नहीं होगी. 11.40 के बाद भी पांच-पांच ओवर का मैच करवाने की कोशिश की जाएगी. अहमदाबाद के मैदान पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं. बारिश रुकने की स्थिति में आधे घंटे में ही मैदान को मैच के लिए तैयार किया जा सकता है.
फैंस को भी आयोजकों की ओर से राहत दी गई है. जिन भी लोगों ने रविवार को फाइनल मैच देखने के लिए टिकट लिए थे उन्हें आज उसी टिकट के साथ मैदान पर जाने की इजाजत मिलेगी.
सीएसके के नाम दर्ज हुआ एक और खिताब
टॉस जीतने के बाद सीएसके ने मैच भी जीत लिया. बारिश प्रभावित मैच में सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन सीएसके के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीएसके के हर बल्लेबाज ने इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान दिया.
सीएसके के नाम रहा खिताब
रवींद्र जडेजा ने कमाल कर दिया. आखिरी गेंद पर सीएसके को जीत के लिए चार रन की जरूरत थी. सीएसके ने चार रन स्कोर किए और पांच विकेट से गुजरात को हरा दिया. सीएसके पांचवीं बार आईपीएल का विजेता बनने में कामयाब हो गया है. रवींद्र जडेजा ने 6 गेंद में 15 रन की नाबाद पारी खेली. धोनी के नाम 5वां खिताब दर्ज हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















