ईडन गार्डन्स स्टेडियम बनेगा ऐतिहासिक क्षण का गवाह, टीम इंडिया खेलेगी पहला डे-नाइट टेस्ट
IND Vs BAN: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत बांग्लादेश के खिलाफ पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा.

नई दिल्ली: कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम एक बार फिर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने वाला है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भारत-बांग्लादेश के बीच दिन-रात का टेस्ट करवाने वाले प्रस्ताव पर मान गया है. अब भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डे-नाइट खेला जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक कोई डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है. यह पहला मौका होगा जब दोनों ही टीमें कोई टेस्ट मैच डे-नाइट खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद दिन-रात का टेस्ट खेलने को लेकर कप्तान विराट कोहली को मना लिया था. इसके बाद BCCI ने प्रस्ताव को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पास भेजा जिसे अब बीसीबी ने स्वीकार कर लिया है.
इस टेस्ट में एक और खास बात होने वाली है. इस मैच में कई खिलाड़ियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने की योजना है. इस टेस्ट मैच के दौरान अभिनव बिंद्रा, एमसी मेरीकॉम और पीवी सिंधु जैसे दिग्गज ओलंपिक पदक विजेताओं के आने की संभावना है.
भारत और बांग्लादेश के बीच यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैच और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेला जाना है. दोनों देशों के बीच पहला T20 मैच 3 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी-20 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीसरा मैच 10 नवंबर को नागपुर में होगा. टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगा. 22 नवंबर को दूसरा टेस्ट खेला जाएगा.
छिटपुट घटनाओं के बीच यूरोपीय प्रतिनिधिमंडल ने लिया कश्मीर का जायजा, डल झील में लिया शिकारे का आनंद
अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, कुलगाम में 5 गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























