हरमनप्रीत कौर ने धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ा, T20 में बनाया ये खास रिकॉर्ड
हरमनप्रीत कौर ने टी-20 मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया है. इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद अब वह धोनी और रोहित शर्मा से भी आगे निकल गईं हैं.

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिससे उन्होंने एस एस दोनी और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारत की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं. यह अपल्ब्धि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की. अब इस रिकॉर्ड के साथ जहां वह भारत की पहली खिलाड़ी बन गई है तो वहीं 100 या उससे अधिक अतंरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली हरमनप्रीत दुनिया की 10वीं खिलाड़ी हैं.
हरमनप्रीत कौर से पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स और उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने 111-111 मैच खेले हैं. इन दोनों के अलावा वेस्ट इंडीज की डेंड्रा डॉटिन 110 मैच, पाकिस्तान की सना मीर 105 मैच, इंग्लैंड के जेनी गन 104 मैच, अनीशा मोहम्मद (वेस्ट इंडीज, 103 मैच, अलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया (101 मैच) के अलावा पाकिस्तान की बिस्माह माहरूफ और वेस्ट इंडीज की स्टेफानी टेलर ने 100-100 मैच खेले हैं.
A special cap for captain @ImHarmanpreet to mark her 100th T20I for #TeamIndia #INDvSA 🇮🇳🇮🇳👏🇮🇳 pic.twitter.com/Sp6KFUca9o
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2019
वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात करें तो मिताली राज ने हरमनप्रीत के बाद महिला क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने 89 मैच खेले. वहीं सबसे खास बात हरमनप्रीत के लिए यह रही कि उन्होंने पुरुष क्रिकेट टीम में सबसे ज्यादा टी-20 खेलने वाले एम एस धोनी और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. धोनी और रोहित ने अभी तक टी-20 में 98-98 मैच खेले हैं.
यह भी पढ़ें मतभेदों को पाट बांग्लादेश संग साझेदारी और आपसी संपर्क के नए पुल बांधने की कवायद में भारत भारत से प्याज निर्यात पर लगी रोक के बाद बांग्लादेशी पीएम ने रसोइये से कहा- मत करो इसका प्रयोगमुंबई: आरे में पेड़ कटने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, शिवसेना ने साधा बीजेपी पर निशाना
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























