शोएब अख्तर ने दूसरे बेटे के साथ शेयर की तस्वीर, हरभजन ने ट्रोल करते हुए लिखा- स्पीड कम नहीं हुई ब्रदर
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस साल जुलाई में दूसरी बार पिता बने. हरभजन ने बच्चे को आशीर्वाद दिया और एक ऐसा एक शानदार कमेंट किया की लोगों की हंसी नहीं रूक रही है.

नई दिल्ली: एक दौर में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बल्लेबाजों के लिए किसी खतरे से कम नहीं थे. अख्तर को सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. वो कभी भी खेल को शानदार बना देते थे क्योंकि अपनी तूफानी गति के साथ उन्हें बल्लेबाजों को चकमा देना आता था. लेकिन मैदान से दूर, अख्तर का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग है. इस तेज गेंदबाज को इस बार हरभजन सिंह ने अपने ट्वीट की फिरकी से बोल्ड कर दिया है.
दरअसल, शोएब अख्तर ने अपने दूसरे बेटे के साथ एक फोटो शेयर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का यूज किया. अख्तर इस साल जुलाई में दूसरी बार पिता बने. अख्तर, जिन्होंने 2014 में शादी की थी 7 नवंबर, 2016 को पहली बार पिता बने थे. उनके पहले बेटे का नाम मोहम्मद मिकाईल अली है. अख्तर ने बेटे के साथ तस्वीर को ट्वीट करते हुए लोगों से उसे आशीर्वाद देने को कहा.
और यह भारत के पूर्व अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह के लिए उन्हें ट्रोल करने के लिए काफी था. हरभजन ने बच्चे को आशीर्वाद दिया और एक ऐसा एक शानदार कमेंट किया की लोगों की हंसी नहीं रूक रही है. भज्जी ने लिखा, ''भगवान उसे आशीर्वाद दें...बधाई, स्पीड कम नहीं हुई ब्रदर.''
God bless him❤️❤️❤️❤️❤️..congratulations @shoaib100mph speed kam nahi hui brother.. ???????? https://t.co/ByKS5HDKws
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2019
शोएब अख्तर ने हाल ही में तीसरे टी 20 में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारत की प्रशंसा की थी. अख्तर ने कहा था कि भारत ने खुद को बॉस के रूप में साबित किया है.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























