फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार मैदान में उतरेगी अर्जेंटीना, मैच देखने के लिए 15 लाख फैंस ने टिकट के लिए किया अप्लाई
Argentina vs Panama: अर्जेंटीना फुटबॉल टीम गुरुवार (23 मार्च) को सेंट्रल अमेरिकी देश 'पनामा' के सामने होगी. इस मैच को देखने के लिए अर्जेंटीना के फैंस में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है.

FIFA World Cup 2022 Champion: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) जीतने के बाद पहली बार अर्जेंटीना (Argentina) की फुटबॉल टीम मैदान में होगी. गुरुवार (23 मार्च) को इस वर्ल्ड चैंपियन का सामना पनामा से होगा. यह मुकाबला अर्जेंटीना की राजधानी में ही खेला जाएगा. ब्यूनोस आयर्स के 'दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम' में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले के लिए अर्जेंटीना के फुटबॉल फैंस में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है.
ब्यूनोस आयर्स के 'दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम' में 83 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. यहां 20 हजार टिकट रिजर्व रखे गए थे और 63 हजार टिकट फुटबॉल फैंस के लिए उपलब्ध थीं लेकिन यहां कुल 15 लाख लोगों ने टिकट खरीदने के लिए आवेदन किए. हालत यह थी महज दो घंटे के अंदर ही सारी टिकट बिक गईं.
दरअसल, अर्जेंटीना में फुटबॉल की दीवानगी हमेशा से रही है. पिछले साल अर्जेंटीना ने जैसे-जैसे फीफा वर्ल्ड कप जीतने की ओर कदम बढ़ा रही थी तो यहां हर मैच के साथ जश्न का नजारा देखने लायक था. फाइनल जीतने के बाद तो अर्जेंटीना के हर शहर में लाखों लोग जश्न मनाते नजर आए थे. वहीं, ब्यूनोस आयर्स में जब अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ परैड निकाल रही थी तो इस शहर की सड़कों पर 50 लाख लोग इकट्ठे हो गए थे.
5 हजार से 20 हजार थे टिकट के दाम
इस मैच के लिए सबसे सस्ती टिकट 60 डॉलर (5 हजार रूपए) रखी गई थी. वहीं सबसे महंगी टिकट की कीमत 245 डॉलर (20 हजार रुपए) रखी गई. मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में भी इस मैच को देखने के लिए इतनी उत्सुकता थी कि 344 जर्नलिस्ट क्षमता वाले मीडिया बॉक्स के लिए 1.30 लाख आवेदन आए.
लियोनल मेसी भी आएंगे नजर
अर्जेंटीना फुटबॉल फैंस के लिए यह मैच बेहद खास है. दरअसल, उन लोगों के लिए जो कतर में अपनी टीम को चैंपियन बनते नहीं देख सके थे. यही कारण रहा कि इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस पागल हुए जा रहे हैं. इस मुकाबले में लगभग उन्हीं अर्जेंटीना के खिलाड़ियों को मैदान में उतारा जा सकता है, जो फीफा वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वाड का हिस्सा थे. लियोनल मेसी भी इस मुकाबले को खेलते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















