FIFA World Cup 2018: विजेता को ट्रॉफी के साथ मिलेंगे 260 करोड़ रुपये, जबकि रनरअप के हिस्से आएंगे 190 करोड़
पहली दो टीमों के अलावा फीफा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी अच्छी खासी इनामी राशि देता है.

फीफा वर्ल्ड कप में आज रात फ्रांस और क्रोएशिया की खिताबी जंग खेली जानी है. इस मुकाबले में दोनों टीमों की नज़र न सिर्फ सोने की ट्राफी पर होगी, बल्कि फ्रांस और क्रोएशिया फाइनल जीतकर 38 मिलियन डॉलर (करीब 260 करोड़ रुपये) की इनामी राशि भी अपने नाम करना चाहेंगी.
फीफा वर्ल्ड कप में विजेता बनने वाली टीम को 18 कैरेट सोने की ट्रॉफी के साथ 260 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर दिए जाते हैं, जबकि फाइनल में हारने वाली टीम के हिस्से करीब 190 करोड़ रुपये आते हैं.
The Trophy has arrived at Moscow's Luzhniki Stadium... #WorldCupFinal pic.twitter.com/2ubabJaBFy
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 15, 2018
पहली दो टीमों के अलावा फीफा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी अच्छी खासी इनामी राशि देता है. इस वर्ल्ड कप में तीसरे पायदान पर रहने वाली बेल्जियम की टीम को 164 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए जाएंगे, जबकि चौथे नंबर पर रहने वाली इंग्लैंड की टीम करीब 150 करोड़ रुपये जीतकर वर्ल्ड कप से विदाई लेगी.
फीफा ने इस साल हुए वर्ल्ड कप में इनामी राशि में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस साल फीफा ने इनामी राशि के तौर पर करीब 791 मिलियन डॉलर खर्च कर रहा है. इससे पहले ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप में कुल 576 मिलियन डॉलर इनामी राशि के तौर पर खर्च किए गए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























