एक्सप्लोरर
FACT: तीसरे टेस्ट में जडेजा के 'नाइंटी' हैं जीत की गारंटी!
1/6

जडेजा के टेस्ट में स्कोर इस प्रकार हैं जिसमें भारत को जीत या ड्रॉ मिली. 31 रन(ड्रॉ), 32 रन(ड्रॉ), 34 रन(जीत) 38 रन(जीत) 42 रन(जीत) 43 रन(जीत) 50 रन(जीत) 68 रन(जीत). अपनी इस पारी में जडेजा ने 90 रन बनाए हैं तो टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें एक बार फिर बड़ गई हैं.
2/6

जी हां एक आंकड़ा ये बताता है कि जडेजा ने जब भी टेस्ट में 34 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं तो भारत को हर मैच में जीत मिली है.
3/6

लेकिन इस मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने अपनी पारी के साथ टीम इंडिया की जीत का रास्ता लगभग साफ कर दिया है.
4/6

सोमवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर 216 रनों पर छह विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को निचले क्रम के बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा (90), रविचन्द्रन अश्विन (72) और जयंत यादव (55) ने पहली पारी में 417 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही भारत ने पहली पारी के आधार पर 134 रनों की बढ़त ले ली थी.
5/6

मेहमान टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है.
6/6

रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी में 78 रनों पर चार विकेट चटका दिए हैं. दिन की समाप्ति तक जोए रूट (36) क्रिज पर डटे हुए हैं जबकि नाइटवॉचमैन गारेथ बैटी को अभी खाता खोलना बाकी है.
Published at : 29 Nov 2016 08:54 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















