एक्सप्लोरर
Asian Games 2018: 200 मीटर इवेंट में दुती चंद ने जीता सिल्वर
बहरीन की इडीडोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड में रेस पूरी की और पहले पायदान पर रहते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की महिला धावक दुती चंद ने 200 मीटर इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. दुती ने फाइनल में 23.20 सेकेंड का समय निकालते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इन खेलों में दुती का यह सिल्वर मेडल है. इससे पहले उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा का सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. बहरीन की इडीडोंग ओडियोंग ने 22.96 सेकेंड में रेस पूरी की और पहले पायदान पर रहते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. चीन की योंगली वेई ने ब्रॉन्ज जीता. उन्होंने 23.27 सेकेंड का समय निकालते हुए पदक अपने नाम किया. इस इवेंट में भारत को हिमा दास से भी मेडल की उम्मीद थी, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में वह अपनी एक गलती के चलते बाहर हो गई थी. इस सिल्वर मेडल के साथ पदक तालिका में भारत के पदकों की संख्या 52 हो गई है. इसमें 9 गोल्ड, 20 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं. Asian Games 2018: 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस में भारतीय टीम ने जीता सिल्वर मेडल Asian Games 2018 (Table Tennis): मनिका-शरत की जोड़ी को सेमीफाइनल में मिली हार, ब्रॉन्ज से करना पड़ेगा संतोष Asian Games 2018: 800 मीटर रेस में मनजीत सिंह ने जीता गोल्ड, सिल्वर भी भारत के खाते में
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























