एक्सप्लोरर
आखिरी टी20 में रोहित शर्मा ने नवदीप सैनी पर निकाला अपना गुस्सा, कहा- 'दिमाग का इस्तेमाल करो'
नवदीप सैनी काफी तेजी से गेंद तो फेंक रहे थे लेकिन उनकी गेंदे सही लाइन लेंथ पर नहीं जा रही थी जिससे वो काफी महंगे साबित हो रहे थे. इस दौरान रोहित शर्मा को साफ देखा गया कि वो गेंदबाज की तरफ इशारा कर ये कह रहे थे कि वो गेंद डालने से पहले अपने दिमाग का इस्तेमाल करें.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 में रोहित शर्मा को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर अपना गुस्सा निकालते देखा गया. ये मैच बेंग्लुरू में खेला जा रहा था. मैच का 12वां ओवर चल रहा था और दक्षिण अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. इस दौरान क्रीज पर टीम के कप्तान डी कॉक और टेम्बा बल्लेबाजी कर थे जो धीरे धीरे मैच को भारत के हाथों से खींच रहे थे.
विराट कोहली कुछ समय के लिए मैदान के बाहर गए जिसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई. नवदीप सैनी इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी उन्हें लगातार दौ चौके लगे.
पहली गेंद टेम्बा ने एक्सट्रा कवर पर चौका मारा तो वहीं दूसरी गेंद भी नवदीप ने फुल लेंथ डाली जिसपर बल्लेबाज ने लेग साइड पर चौका मार दिया. इसके बाद सैनी को पूरे मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं दी गई. इस दौरान जब उन्हें चौका पड़ा तो रोहित शर्मा को साफ देखा जा सकता था कि वो नवदीप सैनी की तरफ इशारा कर ये कह रहे थे कि गेंदबाजी के दौरान वो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें.
— Liton Das (@BattingAtDubai) September 24, 2019सैनी बेहतरीन तेजी से गेंज फेंक रहे थे लेकिन उनकी खराब लाइन लेंथ की बदौलत वो काफी महंगे साबित हुए. उन्हें दो ओवर में कुल 25 रन पड़े तो वहीं उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
Source: IOCL


















