IPL 2023: मैदान पर नहीं, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में नज़र आएंगे स्टीव स्मिथ, जानिए इस दिग्गज की पहली प्रतिक्रिया
Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने वीडियो सेयर कर कहा कि उन्होंने आईपीएल 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल को ज्वॉइन किया है. इस टूर्नामेंट के दौरान वह कमेंट्री बॉक्स में नई भूमिका में दिखेंगे.

Steve Smith In IPL 2023: आईपीएल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की वापसी हो रही है. हालांकि, इस बार स्टीव स्मिथ क्रिकेट पर नजर नहीं आएंगे, बल्कि कमेंन्ट्री बॉक्स में नजर आएंगे... जी हां, स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 में बतौर कमेंटेटर दिखाई देंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपना प्लान बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्टीव स्मिथ कह रहे हैं कि उन्होंने आईपीएल 2023 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के एक्सपर्ट पैनल को ज्वॉइन किया है. इस टूर्नामेंट के दौरान वह कमेंट्री करते नजर आएंगे.
'मुझे लगता है कि मेरी गेम की समझ अच्छी है...'
स्टीव स्मिथ वीडियो में कह रहे हैं कि मुझे लगता है कि मेरी गेम की समझ अच्छी है. मैं कमेंट्री के दौरान आईपीएल देख रहे लोगों को बेहतर तरीके से समझा पाउंगा. उन्होंने कहा कि मैं इस नए अनुभव के लिए काफी उत्साहित हूं. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. इस सीजन के पहले मैच में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी. इस मैच से स्टीव स्मिथ कमेंट्री बॉक्स में डेब्यू करेंगे.
आईपीएल में इन टीमों के लिए खेल चुके हैं स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने साल 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल 2012 में स्टीव स्मिथ पुणे वारियर्स का हिस्सा थे. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. मुंबई इंडियंस और पुणे वारियर्स के बीच यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. इसके अलावा स्टीव स्मिथ आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरला, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 2021 में स्टीव स्मिथ आखिरी बार नजर आए थे. इसके बाद से स्टीव स्मिथ आईपीएल में नहीं खेले हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कीपिंग करेंगे सरफराज खान?, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















