सचिन या सहवाग नहीं, इस भारतीय से कांपती थी Shoaib Akhtar की रूह, गेंदबाजी कराने से लगता था डर
Shoaib Akhtar: शोएब अख्तर ने अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को परेशान किया, लेकिन वह सिर्फ एक भारतीय से डरते थे.
Shoaib Akhtar Lakshmipathy Balaji: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अब तक क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाज हैं. अख्तर के नाम पर 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज शोएब अख्तर के सामने बैटिंग करने से कतराते थे. अख्तर ने अपने करियर में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बल्लेबाजों को भी पवेलियन की राह दिखाई है.
लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि अख्तर को भी किसी बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से उन्हें डर लगता था, सिर्फ डर नहीं लगता था बल्कि अख्तर की रूह कांपती थी? तो आप शायद इस बात पर यकीन नहीं करेंगे. बात ना यकीन करने वाली तब और हो जाएगी जब हम बताएंगे कि अख्तर किसी भारतीय बल्लेबाज से नहीं, गेंदबाजों को बॉलिंग कराने से कतराते थे. अख्तर ने खुद इस बात का खुलासा किया.
अख्तर ने खुद बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) के खिलाफ बॉलिंग करने में बड़ा डर लगता था. अख्तर ने बताया कि बालाजी उनके लिए बड़ा खतरा थे. एक इंटरव्यू में पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, "मेरा जो सबसे मुश्किल विरोधी था. मुझे उस बल्लेबाज से डर लगता था. लक्ष्मीपति बालाजी, वो मुझे किसी भी तरह मारता था.
ऐसा रहा शोएब अख्तर का करियर
अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 1997 से 2011 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 25.69 की औसत से 178 विकेट लिए. इसके अलावा वनडे की 162 पारियों में 24.97 की औसत से 247 विकेट अपने नाम किए. बाकी टी20 इंटरनेशनल की 15 पारियों में अख्तर ने 22.73 की औसत से 19 विकेट लिए. अख्तर ने अपने दौरे में तेज तर्रार गेंदों से सिर्फ बल्लेबाजों के विकेट नहीं लिए, बल्कि उन्हें घायल भी किया.
ये भी पढ़ें...