शुभमन गिल के नाबाद शतक से जीता पंजाब
अंडर-19 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरिज रहे शुभमान गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली. शुभमन की शतकीय पारी के दम पर पंजाब ने ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को चार रन से हरा दिया.

विजय हजारे ट्रॉफी: अंडर-19 विश्व कप में मैन ऑफ द सीरिज रहे शुभमान गिल ने विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ नाबाद 123 रनों की पारी खेली. शुभमन की शतकीय पारी के दम पर पंजाब ने ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में कर्नाटक को चार रन से हरा दिया.
खराब मौसम के कारण 42 ओवर के इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने तीन विकेट पर 269 रन बनाये.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम लोकेश राहुल के 107 रन के बावजूद भी 42 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन ही बना सकी.
गिल ने 122 गेंद की पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाये. मैच की पहली ही गेंद पर मनन वोहरा का विकेट गिरने के बाद उन्होंने मनदीप सिंह (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी निभायी. कप्तान युवराज सिंह ने 36 और गुरकीरत मान ने नाबाद 35 रन बनाये.
कर्नाटक के लिए कप्तान विनय कुमार ने दो विकेट लिए. कर्नाटक की ओर से लोकेश राहुल ने शतकीय पारी के लिये 91 गेंद खेलीं जिसमें आठ चौके और पांच छक्के जड़े थे. उनके अलावा पवन देशपांडे ने 53 रन का योगदान दिया.
पंजाब के लिए सिद्धार्थ कौल ने तीन और बरिंदर सरन ने दो विकेट चटकाए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















