Ishan Kishan: भारतीय टीम में जल्द होगी ईशान किशन की वापसी! ऑस्ट्रेलिया दौरे से करेंगे कमबैक?
IND A vs AUS A: भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेंगे. इस दौरे पर ईशान किशन भारतीय ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
Ishan Kishan Comeback: इस साल बीसीसीआई ने ईशान किशन को अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया था. ईशान किशन के बारे में कहा गया कि वह आईपीएल जैसे टूर्नामेंट्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. ईशान किशन लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. वहीं, अब ईशान किशन से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खूब रन बनाए. अब ऐसा माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं. हालांकि, इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ए टीम का हिस्सा होंगे.
भारतीय ए टीम का हिस्सा होंगे ईशान किशन?
भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 चार दिवसीय मुकाबले खेलेगी. इससे पहले भारतीय खिलाड़ी इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेंगे. भारतीय ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच सीरीज का आगाज 31 अक्टूबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच मेलबर्न में आमने-सामने होंगी. इस दौरे पर ईशान किशन भारतीय ए टीम का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरे के लिए बीसीसीआई जल्द भारतीय स्क्वॉड का एलान कर सकती है. इस दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ या फिर अभिमन्यु ईश्वरन को कप्तान बनाया जा सकता है.
भारतीय ए टीम की संभावित स्क्वॉड-
रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुष कोटियन और यश दयाल.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हादसे का शिकार हो गए थे. इसके बाद ईशान किशन भारत के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में लगातार खेल रहे थे, लेकिन इस साल बीसीसीआई ने अपने सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट से ईशान किशन को बाहर कर दिया. हालांकि, आईपीएल में ईशान किशन खेलते रहे, लेकिन भारतीय टीम से बाहर हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि ईशान किशन को जल्द बीसीसीआई की सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-