IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का कब है रिजर्व डे? भारत या न्यूजीलैंड, बारिश हुई तो कौन बनेगा विनर
Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर मुकाबला पहले दिन बारिश की वजह से नहीं खेला गया तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा.

Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया था. लेकिन फाइनल में जीत आसान नहीं होगी. न्यूजीलैंड टीम भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर यह मैच रविवार को बारिश की वजह से नहीं खेला तो रिजर्व डे पर खेला जा सकता है. इसके साथ ही बारिश को लेकर भी कई नियम हैं.
भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच रविवार को दुबई में खेला जाएगा. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम साफ रहने वाला है. यह मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. इस वक्त धूप खिली रहेगी. आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. अगर मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ तो सोमवार को रिजर्व डे पर खेला जा सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. 2002 में फाइनल मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था.
फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने तय किए ये नियम -
फाइनल मैच कम से कम 25-25 ओवरों का खेला जाना जरूरी है. अगर यह मैच टाई या ड्रॉ हुआ तो नतीजा सुपर ओवर से निकाला जाएगा. दोनों ही टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिलेगा.
टीम इंडिया का इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में रहा दमदार प्रदर्शन -
भारत ने इस बार अपने सभी ग्रुप मैच जीते. टीम इंडिया ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंद दिया. अब भारत का एक बार फिर से न्यूजीलैंड से सामना होगा. न्यूजीलैंड को इस मैच से पहले झटका लग सकता है. टीम के बेहतरीन खिलाड़ी मैट हेनरी फाइनल से बाहर हो सकते हैं. वे चोटिल हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रोहित के लिए हो सकता है आखिरी वनडे, जानें कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















