वर्ल्ड कप विनिंग पारियां खेलने से लेकर हेड कोच बनने तक, गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट को दिए तमाम योगदान
Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Gautam Gambhir 43rd Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया. वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. गंभीर हमेशा ही टीम इंडिया के लिए आगे आए, फिर चाहें वो किसी भी रूप में हो.
गंभीर ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए दो अहम वर्ल्ड कप विनिंग पारियां खेलीं. इसके अलावा उन्होने उन्होंने मेन इन ब्लू के लिए तमाम ऐसी पारियां खेलीं, जिन्होंने टीम को जीत की दहलीज पार करवाई. हालांकि वर्ल्ड कप विनिंग पारियां फैंस के दिमाग में बस चुकी हैं.
2007 टी20 वर्ल्ड कप
टीम इंडिया ने 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. टीम इंडिया को इस खिताब तक पहुंचाने में गंभीर का अहम योगदान था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में टीम के लिए ओपनिंग पर आकर 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 75 रन स्कोर किए थे. यह टीम के लिए सबसे बड़ी पारी थी. गंभीर की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 20 ओवर में 157/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम इंडिया ने 5 रन से फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया था.
2011 वनडे वर्ल्ड कप
2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी गंभीर ने अपनी बैटिंग से अहम योगदान दिया था. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल में गभीर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 122 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. गंभीर की पारी ने भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
ऐसा रहा गंभीर का करियर
गंभीर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट की 104 पारियों में उन्होंने 4154 रन बनाए. इसके अलावा वनडे की 143 पारियों में गंभीर ने 5238 और टी20 इंटरनेशनल की 36 पारियों में 932 रन स्कोर किए.
ये भी पढ़ें...