Babar Azam: बाबर के सपोर्ट में कूदा ये पाक क्रिकेटर, PCB के खिलाफ खोल दिया मोर्चा; जानें क्या है मामला
Pakistan Squad For England Test: बाबर आजम अपनी पिछली 18 टेस्ट पारियों में सेंचुरी तो क्या एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं.
Babar Azam Dropped from Pakistan Test Team: पाकिस्तान के टीम मैनेजमेंट ने बाबर आजम को टेस्ट स्क्वाड से बाहर कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. उन्हें ड्रॉप किए जाने का एक मुख्य कारण यह भी है कि वो पिछली 18 टेस्ट पारियों में कोई अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं. अब बाबर को ड्रॉप किए जाने से उनका एक साथी खिलाड़ी आगबबूला हो गया है. फखर जमान (Fakhar Zaman) का मानना है कि खराब दौर में PCB को बाबर के प्रति सपोर्ट दिखाना चाहिए.
फखर जमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, "बाबर आजम को ड्रॉप किए जाना टीम के लिए चिंता का विषय है. भारत ने 2020 से 2023 के बीच चले खराब दौर के वक्त विराट कोहली को ड्रॉप नहीं किया था. कोहली का औसत उन दिनों 19.33, 28.21 और 26.50 हुआ करता था. यदि हम अपने टॉप बल्लेबाज को ड्रॉप करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पाकिस्तान टीम के अंदर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह दबाव में आने का समय नहीं है बल्कि उन्हें ड्रॉप करने के बजाय हमें उन्हें संजोकर रखने की जरूरत है."
It’s concerning to hear suggestions about dropping Babar Azam. India didn’t bench Virat Kohli during his rough stretch between 2020 and 2023, when he averaged 19.33, 28.21, and 26.50, respectively. If we are considering sidelining our premier batsman, arguably the best Pakistan…
— Fakhar Zaman (@FakharZamanLive) October 13, 2024
काफी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस में बाबर आजम को ड्रॉप किए जाने को लेकर रोष है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाबर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, लेकिन दूसरी ओर शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान लगातार 6 टेस्ट मैच हार चुका है, फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 2 मुकाबलों में उन्हें ही कप्तानी सौंपी गई है. बताते चलें कि दूसरे और तीसरे मैच से बाबर के अलावा शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की भी छुट्टी कर दी गई है.
पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. अब दूसरा टेस्ट मैच 15 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जाएगा और तीसरा मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है.
यह भी पढ़ें:
Photos: तो इस वजह से ड्रॉप हुए बाबर-शाहीन, जानें क्यों PCB को लेना पड़ा इतना बड़ा फैसला?