एक्सप्लोरर
SA vs ENG: दूसरे टेस्ट में टीम में बदलाव कर सकता है इंग्लैंड, ब्रॉड या एंडरसन हो सकते हैं बाहर
इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे टेस्ट मैच में टीम गेंदबाजी में कुछ बदलाव करने जा रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक को अगले टेस्ट में रेस्ट दिया जा सकता है.

केपटाउन: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनर की जगह बनाने के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड में से किसी एक को बाहर बैठा सकते हैं. इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 107 रनों से मात खानी पड़ी थी.
इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों की बीमारी से भी परेशान है. उसकी टीम के 10 खिलाड़ी बीमार पड़े हुए हैं. इस सूची में हाल ही में सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले का नाम शामिल हुआ है. स्पिनर जैक लीच अब ठीक हो चुके हैं और कोच ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी को टीम कड़ा फैसला भी ले सकती है. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने सभी तेज गेंदबाज खेलाए थे.
आईसीसी ने सिल्वरवुड के हवाले से लिखा हैे, "एंडरसन और ब्रॉड के रूप में हमारे पास बहुत अनुभव है और हम अगर उसे हर मैच में न ले जाएं तो हमारी गलती होगी. लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके युवा सामने आएं तो और अगर हमें स्पिनर के लिए जगह बनानी पड़ी तो हमें देखना होगा कि कौन सा तेज गेंदबाज पिच के मुताबिक ठीक रहेगा. अगर बड़ा फैसला लेने की जरूरत पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे."
अगला मैच न्यूलैंड्स में होना है और यहां कि पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है. कोच ने कहा, "हमें न्यूलैंडस में स्पिनर खेलाने के बारे में सोचना होगा. हम अपना होमवर्क करके ही वहां जाएंगे."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















