टीम बस नहीं, स्कूल वैन... टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान ने कर दी इंग्लैंड की 'बेइज्जती'?
ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 07 अक्टूबर, सोमवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तान के खस्ता हालत नजर आ गए.
ENG vs PAK Test Series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कल यानी 07 अक्टूबर, सोमवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है. पाकिस्तान पहुंचते ही मानिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की 'बेइज्जती' हो गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के लिए बड़ा ही खराब इंतजाम किया.
दरअसल इंग्लिश टीम जिस बस में एयरपोर्ट से होटल पहुंची, उसे आप सही शब्दों में बस नहीं कह सकते हैं. भारत में लगभग उस तरह की वैन का इस्तेमाल स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने में किया जाता है. पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी वैन से होटल तक पहुंचते हुए दिखाई दिए.
England's Test team receives a traditional welcome as they arrive in Multan! 🛬#PAKvENG pic.twitter.com/ZYEHJ6xpVJ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 2, 2024
भारत में इस्तेमाल होती है लग्जरी बस
वहीं भारत में जब भी कोई टीम दौरे के लिए आती है, तो खिलाड़ियों को एयरपोर्टस के होटल तक लाने और होटल से ग्राउंड तक ले जाने के लिए लग्जरी बसों का इस्तेमाल किया जाता है. भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. विश्व कप के दौरान सभी टीमों के लिए लग्जरी बसों का इस्तेमाल किया गया था.
ऐसा है टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 07 से 11 अक्टूबर के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट 15 से 19 अक्टूबर के बीच होगा. दूसरा मुकाबला भी मुल्तान में ही खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 से 28 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सौद शकील (उप कप्तान), आमेर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अब्रार अहमद, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद हुराइरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, साइम अय्यूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी.
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स.
ये भी पढ़ें...
भारत-पाकिस्तान के बीच होगा WTC फाइनल? क्या सच में संभव है टेस्ट में महामुकाबला? जानें ताजा समीकरण