ENG vs PAK: बाबर आजम के रिप्लेसमेंट ने मचाया तूफान, डेब्यू टेस्ट में कामरान गुलाम ने कर डाला बड़ा कारनामा
Kamran Ghulam debut PAK vs ENG Test: बाबर आजम के रिप्लेसमेंट ने पाकिस्तान टीम में आते ही शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक बना डाला है.
Babar Azam Replacement Kamran Ghulam Fifty: बाबर आजम की खराब फॉर्म उनके लिए राह का रोड़ा बनी हुई है. खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें पीसीबी (PCB) ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी 2 टेस्ट मैचों से ड्रॉप कर दिया था. उनकी जगह 29 वर्षीय कामरान गुलाम को पाकिस्तान स्क्वाड में शामिल किया गया. इस बीच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जिसके पहले दिन कामरान ने अर्धशतक लगाकर सनसनी मचा दी है.
डेब्यू मैच में मचाई धूम
मुल्तान में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी. कामरान गुलाम तब बैटिंग करने आए जब पारी के दसवें ओवर में कप्तान शान मसूद महज 3 रन बनाकर आउट हो गए थे. पहले दिन टी ब्रेक तक कामरान ने 75 रन बना लिए हैं और एक बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज की तरह क्रीज पर डटे हुए हैं. कामरान ने अपने डेब्यू मैच में 103 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और अर्धशतक पूरा करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर फ्लाइंग किस भी दिया.
कामरान गुलाम की डेब्यू मैच में शानदार पारी से बाबर आजम की पाकिस्तान टीम में वापसी पर सवाल उठने तय हैं. बता दें कि बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर 2022 के बाद कोई फिफ्टी तक नहीं लगाई है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 साल पहले दिसंबर महीने में 161 रन की पारी खेली थी. उसके बाद 2 सालों के भीतर उनका टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर महज 41 रन है.
फर्स्ट-क्लास करियर के आंकड़े हैं शानदार
अपने इंटरनेशनल डेब्यू से पूर्व कामरान गुलाम अपने फर्स्ट-क्लास करियर में बहुत शानदार प्रदर्शन करते आए हैं. वो 59 फर्स्ट-क्लास मैचों में 4,377 रन बना चुके हैं, जिनमें 16 शतक और 20 फिफ्टी भी शामिल हैं. बताते चलें कि कामरान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अब तक अपने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 28 विकेट चटकाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम के कप्तान शान मसूद, उनसे इंग्लैंड के खिलाफ भी गेंदबाजी करवाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: