BCCI ने निकाला, अब इस टीम के हेड कोच बने अभिषेक नायर; रह चुके हैं गौतम गंभीर के असिस्टेंट
Abhishek Nayar UP Warriorz: अभी कुछ सप्ताह पहले ही अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने सहायक कोच के पद से निकाल दिया था. नायर अब महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स टीम के नए हेड कोच बन गए हैं.

अभी कुछ सप्ताह पहले ही अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने सहायक कोच के पद से निकाल दिया था. नायर अब महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स टीम के नए हेड कोच बन गए हैं. नायर ने इस पद पर जॉन लुईस की जगह ली है, जो पिछले तीन सीजन से यूपी फ्रैंचाइजी के हेड कोच बने हुए थे. यूपी वॉरियर्स की टीम पिछले दोनों सीजन के प्लेऑफ तक जाने में नाकाम रही थी. नायर भारत के लिए ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के दिग्गजों में गिने जाते हैं.
यूपी वॉरियर्स की सीओओ और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट शेमाल वाइंगाकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से वार्ता के दौरान कहा, "अभिषेक नायर को यूपी वॉरियर्स का हेड कोच बनाए जाने पर ऐसा आभास हो रहा है जैसे उनके अंडर यूपी की टीम नई ऊंचाइयों को छू सकेगी. अभिषेक पिछले 18 महीनों के भीतर 3 चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए." उन्होंने उम्मीद जताई कि अभिषेक नायर के अंडर यूपी वॉरियर्स की निडर टीम अगले सीजन में जरूर कुछ कमाल करेगी.
गौतम गंभीर के रह चुके हैं असिस्टेंट
2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे. उसके कुछ समय बाद ही अभिषेक नायर को टीम इंडिया में बतौर सहायक कोच नियुक्त किया गया. अभी उन्हें गौतम गंभीर का असिस्टेंट कोच बने एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि अप्रैल 2024 में उन्हें सहायक कोच के पद से निष्काषित कर दिया गया.
खबरों की मानें तो नायर को निकाले जाने के कई कारण रहे. पहला ये कि भारतीय टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेकार प्रदर्शन कर सीरीज गंवा चुकी थी. यह भी अटकलें लगाई गईं कि एक सीनियर खिलाड़ी के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















