Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: फाइनल में पहुंचे भारतीय बॉक्सर सागर अहलावत, गोल्ड के लिए ठोकेंगे दावा
Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: कॉमनेवल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत के कई खिलाड़ी मैदान में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे. आज भी टीम इंडिया को कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.

Background
Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में किया जा रहा है. इसके 8वें दिन तक भारत ने कुल 26 मेडल जीत लिए थे. टीम इंडिया ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. भारत को इसके 9वें दिन शनिवार को भी अपने कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. भारतीय टीम आज भी कई अहम मुकाबले खेलने मैदान में उतरेंगी. भारत की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में होगी.
महिला बॉक्सिंग में भारत की नीतू घंगास सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. जबकि अमित पंघल जाम्बिया के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. नीत दोपहर 3 बजे और अमित दोपहर 3.30 बजे से मुकाबला शुरू करेंगे. निकहत जरीन शाम 7.15 बजे इंग्लैंड की मुक्केबाज के साथ लड़ेंगी. ये सभी मुकाबले सेमीफाइनल के हैं. इसमें जीत हासिल करने वाला बॉक्सर फाइनल में खेलेगा.
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन कुश्ती में गज़ब का प्रदर्शन किया. भारत के नाम कुश्ती के अलग अलग भार वर्ग में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल आए थे. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक औऱ दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता था. आज भी कुश्ती में कई मेडल आ सकते हैं.
भारत की महिला क्रिकेट में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी. यह मुकाबला बर्मिंगम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. शाम 3.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल मैच खेलने मैदान में उतरेगी. उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा.
सागर अहलावात फाइनल में पहुंचे
भारतीय बॉक्सर सागर अहलावात फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. सागर अब गोल्ड के लिए दावा ठोंकेग. सेमीफाइल में उन्होंने तीनों राउंड जीते.
भाविना पटेल ने जीता गोल्ड
भाविना पटेल ने फाइनल में नाइजीरियाई पैडलर को 3-0 से हराकर पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक में भाविना पटेन ने सिल्वर मेडल जीता था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















