Women's T20 World Cup: भारतीय महिला क्रिकेटर ने गार्ड के साथ किया डांस, वायरल हुआ वीडियो
भारतीय महिला टीम की एक सदस्य का ICC ने एक वीडियो साझा किया है. ट्वीटर पर जारी वीडियो देखते-देखते वायरल हो गया. इसमें महिला क्रिकेटर की खुशी जताने के अनोखे तरीके का प्रदर्शन है.

Viral Video: ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइल में जगह पक्की कर ली है. मैच के बाद ICC ने भारतीय महिला जेमिमा रोड्रिगेज का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जेमिमा रोड्रिगेज एक महिला सुरक्षाकर्मी के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. बामैच केद का शेयर किया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां तक कि बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन भी शेयर करने से अपने आप को रोक नहीं सके.
वीडियो में भारतीय महिला खिलाड़ी के डांस स्टेप्स और हावभाव से लग रहा है कि जीत मिलने के बाद वह बहुत ज्यादा खुश हैं. जीत का जश्न मनाने के लिए उन्होंने ऑफ ड्यूटी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ कदमताल किया. जेमिमा रोड्रिगेज कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' के गाने 'हां मैं गलत' पर डांस कर रही हैं. बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेरी पसंदीदा खिलाड़ी, कप भारत लाओ. लोगों की मांग है कि सुरक्षाकर्मी को भी बॉलीवुड लाओ."
My favourite cricketer aces #HaanMainGalat !! Bring the cup home Jemi ???? ???? And by popular demand also bring Security Ji to bollywood ???????? https://t.co/YSCceAP6E7
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 27, 2020
सेमीफाइनल में जगह बनानेवाली भारतीय टीम से अब कप लाने की उम्मीद बढ़ गयी है. ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत नहीं होने के बावजूद कीवी टीम को हराया. 134 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 129 रन ही धराशायी हो गयी.
कीवी टीम के खिलाफ जेमिमा रोड्रिगेज 10 रन बनाकर रोजमेरी मेयर की शिकार बनीं. जेमिमा 2018 से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 42 T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 27 के औसत से 915 रन बनाए हैं.
हरियाणा: खट्टर के मंत्री का विवादित बयान, कहा- ‘दंगे होते रहते हैं, ज़िन्दगी का हिस्सा हैं’
Source: IOCL























