By: ABP Live | Updated at : 21 May 2022 06:36 AM (IST)
रानी मुखर्जी, आदित्य चोपड़ा
Rani Mukerji And Aditya Chopra Untold Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिल्मी जगत की उन खूबसूरत अदाकारा में से एक हैं, जिनकी एक झलक के लिए फैंस हमेशा बकरार बैठे रहते हैं. लेकिन जब नाइंटीज के दूर में रानी मुखर्जी अपने करियर के शिखर पर चल रही थीं, तो उनकी सीक्रेट लव स्टोरी और सीक्रेट वेडिंग में लाखों नौजवानों का दिल तोड़ दिया. आदित्य चोपड़ा के साथ रानी मुखर्जी की लव स्टोरी बेहद ही फिल्मी रही है. आज आदित्य चोपड़ा का जन्मदिन है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपको एक दफा रानी मुख़र्जी और आदित्य चोपड़ा की सीक्रेट लव स्टोरी से रूबरू करवा दिया जाए.
यह बात तो आप सभी जानते हैं कि रानी मुखर्जी को जब आदित्य चोपड़ा से प्यार हुआ था तो आदित्य पहले से ही शादीशुदा थे. जी हां रानी मुखर्जी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनके दिल का तार शादीशुदा मर्द से जुड़ गया. लेकिन इस प्यार के चलते आदित्य चोपड़ा ने अपनी पुरानी जिंदगी भुलाकर इटली में 21 अप्रैल 2014 को रानी को अपनी दुल्हनिया बनाकर, सब के मुंह पर ताले बांध दिए.

शादी के लंबे वक्त बाद रानी मुखर्जी ने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए जब पहली बार लव स्टोरी सुनाई थी तो सभी अफवाहें झूठी साबित निकली. रानी ने अपनी लवस्टोरी सुनाते हुए कहा था कि - फिल्मी जगत में ये अफवाहें उड़ी थी की मैंने जब आदित्य को डेट करना शुरू किया था तो वो शादीशुदा थे. लेकिन आपको बता दूं जब आदित्य ने मेरी जिंदगी में कदम रखा था तो वो तलाक ले चुके थे. वो मेरे प्रोड्यूसर नहीं थे. मैं किसी प्रोड्यूसर के साथ काम करते हुए उसे डेट नहीं कर सकती, यह मेरे बस की बात नहीं है. तो वहीं अब लाइमलाइट से दूर रानी अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं.
'बच्चे अपने पेरेंट्स की तरह बनना चाहते हैं... इसमें कुछ गलत नहीं...', नेपोटिज्म पर बोलीं शर्मिला टैगोर
आर्यन खान केस के दौरान शाहरुख ने रोक दी थी 'जवान' की शूटिंग, नहीं करते थे किसी से बात
Box Office: 'अवतार 3' उस रिकॉर्ड के करीब पहुंची, जिससे पिछले 3 साल से चूक रहा हॉलीवुड
Dhurandhar Box Office Day 25: 'धुरंधर' के सामने आज थे 5 चैलेंज, जानें कितने पार कर पाई फिल्म
फिर टली 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट, शूटिंग में देरी ने बढ़ा दिया फिल्म का बजट
मुंबई: BEST की बस ने रिवर्स के दौरान लोगों को कुचला, 4 की मौत, 9 घायल, कस्डटी में ड्राइवर
Watch: भारत ने किया पिनाका गाइडेड रॉकेट का सफल परीक्षण, 120KM तक नहीं बचेगा टारगेट, मुनीर की उड़ी नींद!
Year Ender 2025: पुरुषों में विराट कोहली टॉप पर, महिलाओं में किस भारतीय ने बनाए सबसे ज्यादा ODI रन
Ikkis Screening: 'इक्कीस' के पोस्टर पर धर्मेंद्र को देख रेखा को याद आए धर्मेंद्र, हाथ जोड़कर ही-मैन को दी श्रद्धांजलि