क्यों आज हाइपरटेंशन से पूरी दुनिया है परेशान? कैसे करें खुद का बचाव? Samwaad
Episode Description
आजकल हाईपरटेंशन की समस्या कई लोगों में देखी जा रही है. हाईपरटेंशन शरीर को किस तरह से प्रभावित करता है? अनुवांशिक कारणों के अलावा उच्च रक्तचाप होने के अन्य क्या-क्या कारण हो सकते हैं? हाईपरटेंशन के लक्षणों को कैसे समझें? और इसकी पहचान के लिए कौन-कौन से परीक्षण की जरुरत होती है? आजकल युवा वर्ग भी हाइपरटेंशन की चपेट में आ रहे हैं इसके क्या कारण माने जा सकते हैं? हाइपरटेंशन को लेकर क्या-क्या सावधानियां रखने की आवश्यकता होती है? इन सभी सवालों पर बात करने के लिए एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश की की सुनिए इंदौर स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल के डॉक्टर मनोज बंसल से. कंसल्टेंट इंटवेंशनल कार्डियोलजी हैं.
























