यूक्रेन-रुस जंग के बीच पुतिन की दहाड़, रुस को बताया पीड़ित, बोले- साजिश कर रहा अमेरिका | Samwaad
Episode Description
नमस्कार आप सुन रहे हैं संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर । आज संवाद में हमारे साथ मौजूद हैं पूर्व राजनयिक मीरा शंकर जी। यूक्रेन पर रूस ने 24 फरवरी को हमला किया था। इस लड़ाई के सालभर होने के बावजूद अभी इसका अंत नहीं दिख रहा। राष्ट्रपति पुतिन ने देश के नाम संबोधन में कहा कि रूस को अमेरिका और पश्चिमी देश खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रूस कभी हार नहीं मानेगा। संवाद में हम आज इस जंग को लेकर मीरा शंकर जी से चर्चा करेंगे। आइये जानते हैं इस पुरे मुद्दे पर क्या कहना हैं जी का, राजेश कुमार के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।























