तिनका-तिनका तिहाड़ का नया संस्करण लॉन्च, जानिए कैसा रहा 10 साल का सफर | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर हमारे साथ जेल सुधारक और मीडिया शिक्षिका डॉक्टर वर्तिका नंदा जी हैं. दस साल पहले एक किताब आयी थी तिनका तिनका तिहाड़. डॉक्टर वर्तिका नंदा जी की तरफ से लिखी गई ये किताब काफी चर्चा में रही, जिसमें जेल के कैदियों के बारे में तो काफी कुछ था लेकिन कोई सनसनी नहीं थी. एशिया की सबसे बड़ी जेल के अंदर की कैदियों की जिंदगी, उसे सुधारने की अनूठी कोशिश और 10 साल के सफर को लेकर तिनका-तिनका तिहाड़ किताब का नया संस्करण लॉन्च किया गया है. इसमें क्या कुछ नया है और क्यों ये किताब दोबारा लोगों के बीच लाई गई है? राजेश कुमार के साथ एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर आइये सुनते हैं पूरी चर्चा.

























