भतीजे अजीत और शरद पवार की मुलाकात से हलचल, लेकिन NDA में कभी नहीं जा सकते NCP सुप्रीमो | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर हमारे साथ राजनीतिक विश्लेषक अनंत बागाईतकर हैं. पिछले दिनों एक उद्योगपति के घर पर एनसीपी चीफ शरद पवार और उनके भतीजे अजीत पवार के बीच हुई मुलाकात ने महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने ये दावा किया कि शरद पवार को कृषि मंत्री बनने का ऑफर दिया गया है. इसके साथ ही, उनकी बेटी सुप्रिया सुले के लिए भी कैबिनेट मंत्री का ऑफर है. शिवसेना और कांग्रेस ने इस पर सफाई मांगी. शरद पवार ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. सवाल उठता है कि इस तरह के दावे क्यों किए जा रहे हैं? आइये पूरी चर्चा एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार के साथ सुनते हैं.























