'अमृतपाल सिंह के लिए पैसा जुटा रही पाक खुफिया एजेंसी ISI, गृह मंत्रालय फौरन ले एक्शन' | Samwaad
Episode Description
नमस्कार आप सुन रहे हैं संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर । आज संवाद में हमारे साथ मौजूद हैं यूपी-असम के पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह जी है। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को धन मुहैया कराने के लिए बड़े पैमानें पर धन जुटाया जा रहा है। खालिस्तान आंदोलन को पाकिस्तान तेज करना चाहता है, इसके लिए सिखों के झूठे दमन के वीडियो विदेशों में रह रहे सिख युवाओं को भेजे जा रहे हैं। आज संवाद में हम इसी मामले पर बातचीत करेंगे। आइये जानते हैं इस पुरे मुद्दे पर क्या कहना हैं प्रकाश सिंह जी का, राजेश कुमार के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
























