जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज का पहला भारत दौरा, जानें इसके सियासी मायने | Samwaad
Episode Description
नमस्कार आप सुन रहे हैं संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर । संवाद में आज चर्चा करने के लिए ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के नेशनल वाइस प्रसिडेंट और किंग लंदन कॉलेज के किंग इंडिया इंस्टीट्यूट में इंटरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर हर्ष वी. पंत जी हैं। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज 25 फरवरी से दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। बतौर जर्मन चांसलर शोल्ज की ये पहला भारत दौरा है। आज हम भारत-जर्मनी रिलेशन में इस दौरे की अहमियत पर हर्ष वी. पंत जी से बात करेंगे।।आइये सुनते हैं हर्ष वी. पंत जी को, राजेश कुमार के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
























