प्यार, प्रॉपर्टी, राज्य-साम्राज्य की लड़ाई से बढ़के है Battle of Baghpat | Open Letter
Episode Description
बैटल ऑफ़ बागपत जिसे भर भर के इस साल भी आजकल याद किया जा रहा है। बागपत में हुआ था दो चाट का ठेला लगाने वालों के बीच चाट-विद्रोह और आज इस बैटल ऑफ़ बागपत के नाम ही लेकर आयी हूँ Open Letter
डिअर बैटल ऑफ़ बागपत,
तुमने बता दिया की युद्ध चाट और गोलगप्पे के ठेले के लिए भी होता है ! बैटल ऑफ़ बागपत इतिहास में याद रखने वाली वो लड़ाई है हर उस लड़ाई को सही साबित कर दिया जो भाई बहनों के बीच बराबर बराबर आलू के चिप्स के बंटवारे को लेकर होती है, जो बड़े भाई बहनों के पुराने कपड़े पहनने को लेकर होती है, जो दो दोस्तों में कॉमन क्रश को लेकर होती है, जो मम्मी पापा के बीच मायके की बुराई करने न करने को लेकर होती है, जो घरेलु नुस्खे और एक डॉक्टर की दवा के बीच होती है और न जाने ऐसी तमाम लड़ाईयां जिन्हें बैटल ऑफ़ बागपत की सीरीज में add करना चाहिए। जो कहते हैं की इतनी छोटी सी बात पे लड़ाई, उन्हें गलत साबित कर दिया है की जो करो शिद्दत से करो, प्यार करो तो हीर राँझा के जैसे और लड़ाई करो तो बैटल ऑफ़ बागपत के जैसे। क्यूंकि बैटल ऑफ़ बागपत प्यार, प्रॉपर्टी, राज्य साम्राज्य की लड़ाई से बढ़के एक इमोशन है ! मैं मानसी हूँ आपके साथ, सुनते रहिये abp Live Podcasts पर Open Letter
























