मणिपुर में दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 30 से अधिक छात्र घायल | Khabar Din Bhar
Episode Description
सुनिए आज शाम देश और दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरें मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सभी को चौंका दिया
मणिपुर में दो युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस कारण इसमें 30 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं
भारत-कनाडा (India-Canada) राजनयिक तनाव के बीच अमेरिका ने कहा है कि उसने सार्वजनिक और निजी तौर पर भारत सरकार से खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कनाडाई जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है
सिंगापुर के अपर बुकित तिमाह में जमीन के अंदर एक बम मिला जिसका इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान होने की बात कही जा रही है
अमेरिका के ओहियो (Ohio) में सिडनी पॉवेल नाम की 23-वर्षीय महिला ने अपनी मां को लोहे के तवे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया
बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला तीसरा मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे.
भारत ने इतिहास रचते हुए 41 साल बाद घुड़सवारी में गोल्ड मेडल हासिल किया
आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 78 अंकों के उछाल के साथ 65,945 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.85 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 19,664 पर बंद हुआ है. आज के ट्रेंड में सबसे बड़ी तेजी एफएमसीजी स्टॉक्स में देखने को मिली है. इसके अलावा ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा, कमोडिटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिले हैं. वहीं बैंकिंग, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा , मीडिया और प्राइवेट बैंक के जुड़े इंडेक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है
























