World Press Freedom Index में भारत 161 पर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भी नीचे, क्यों? जानें | FYI
Episode Description
3 मई यानी आज 30वें विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के दिन हमारे सामने कुछ जरूरी सवाल हैं. क्या भारत में स्वतंत्र मीडिया को खामोश कर दिया गया है, या यह अपनी जमीन पर कायम है? भारत में मीडिया के इकोसिस्टम की सेहत कैसी है? चलिए बात करेंगे आज अबप लाइव पोडकास्टस पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर फई जहाँ मेरे साथ जुड़े हैं जाने माने जौर्नालिस्ट रूमान हाश्मी।
Reporters Without Borders (RSF) हर साल दुनिया में प्रेस की आज़ादी को लेकर ग्लोबल रैंकिंग लेकर आते हैं। Reporters Without Borders (RSF) जिसका हेडक्वार्टर्स पेरिस में हैं, आखिर है क्या? इस रिपोर्ट की आखिर क्या मान्यता है ? इस बार इंडिया की रैंकिंग पिछली बार से काफी खराब हो गयी है। पिछले साल हमने अपनी रैंकिंग को सुधारा था 152 से 150 लेकिन 2023 की रिपोर्ट कहती है की हम 161 रैंक पे है। हमसे बेहतर पाकिस्तान और श्री लंका की रैंकिंग है जिन्होंने अपनी रैंकिंग को सुधारा है। पाकिस्तान 150 और श्री लंका 135 पर है। प्रेस की आजादी में भारत 161 पर, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भी नीचे, क्यों ? जानें ?
























