एक्सप्लोरर
FYI - For Your Information
Brain, Memory & Explainer
आखिर हम भूल क्यों जाते हैं ? कुछ लोगों के पास Photographic Memory क्यों होती है, जानें | FYI
Episode Description
कई बार पढ़ने वाले बच्चों को लगता है की इतना कुछ हम पढ़ रहे हैं लेकिन हमें याद बहुत कम हो रहा है। तो वहीँ अक्सर हमारे साथ ऐसा हो जाता है की हम कुछ बोलते बोलते ही अचानक भूल जाते हैं , कभी किसी का नाम भूल जाते हैं . किसी को ये कभी कभी होता है लेकिन किसी किसी के लिए सीरियस भी हो जाता है। वहीँ एक रिसर्च ये भी कहती है की मल्टीटास्किंग से याददाश्त कमज़ोर होती है। तो आज इसी पे बात करेंगे की आखिर हम भूल क्यों जाते हैं , और वाकई क्या यादाश्त को कमज़ोर और मज़बूत बनाता है। मैं मानसी हूँ आपके साथ ABP Live Podcasts पर लेकर FYI , जहाँ मेरे साथ है Dr. Sudhir Kumar, Neurologist
और देखें
Advertisement
Advertisement

























