बुलडोज़र कार्यवाही कितनी जायज़? अतिक्रमण हटाने को लेकर क्या कहता है कानून, जानें | FYI
Episode Description
बुलडोज़र, अब महज़ एक मशीन नहीं बल्कि राजनीती का एक टूल बन गया है। और राजनीति में जो आता है उसपर कभी किसी चीज़ का आरोप न लगे ऐसा बहुत कम ही हो पाता है। तो अब बुलडोज़र पर लग गया है आरोप। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मां और बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गयी थी. मौड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक आग लग गयी और इस घटना में पीड़ित कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी नेहा दीक्षित की जिंदा जलकर मौत हो गई. पत्नी और बेटी को बचाने के लिए आग बुझाने के दौरान वे भी बुरी तरह जल गए. उत्तर प्रदेश के बाद बुलडोज़र चलाकर अवैध कब्ज़े से निजात पाना मध्य प्रदेश, असम, गुजरात में भी शुरू किया गया था। पर सवाल ये है की आखिर ये बुलडोज़र कार्यवाही कितनी जायज़ है, जानेंगे आज abp live podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI जहाँ मेरे साथ जुड़े हैं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, विराज कदम























