Burden of Proof क्या है? Wrestlers Protest मामले में प्रूफ देना किसकी ज़िम्मेदारी, जानें | FYI
Episode Description
अगर एक भी सबूत साबित हुआ तो खुद फांसी पर लटक जाऊंगा , एक तरफ बृजभूषण सिंह का ये बयान और दूसरी तरफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स, दोनों ही एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि सबूतों कि कमी के चलते बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ऐसे में सवाल यही उठता है कि सबूत जुटाने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है? कौन जुटाएगा ?आज बात होगी इसी के बारे में कि आखिर ‘बर्डन ऑफ प्रूफ’ क्या है और wrestlers Protest मामले में किसकी ज़िम्मेदारी होगी प्रूफ देने की। मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI सिर्फ abp Live Podcasts पर जहाँ मेरे साथ में जुड़े हैं अधिवक्ता भारत भूषण

























