UP Board दुनिया का सबसे बड़ा मगर ये Board और Exams आखिर शुरू किसने किए, जानें | FYI
Episode Description
आज उत्तर प्रदेश बोर्ड के एक्साम्स का रिजल्ट आया। आपने और हमने अपने स्कूली जीवन में एक न एक बार तो शायद ये कहा ही है की काश ये एक्साम्स न होते ! जब भी कभी रिजल्ट आते हैं बच्चों के दिमाग में ये सवाल ज़रूर आता है की ये एग्जाम क्यों बनाये। खैर, ये किसने बनाये और बोर्ड्स की शुरुआत किसने की, जानिए आज के FYI में सिर्फ abp Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ। एक्साम्स चीन से शुरू हुए। वहीँ कुछ कहते हैं की परीक्षाएं ग्रीस ने शुरू की। कहते हैं की Henry Fischel ने एक्साम्स की शुरुआत की थी। हेनरी फिशल एक अमेरिकी व्यवसायी और परोपकारी थे जिन्होंने 1800 के अंत में परीक्षाओं की धारणा पेश की। चीन इस विचार को राष्ट्रीय स्तर पर अपनाने वाला पहला देश था . ज़्यादा जानकारी के लिए सुनिए FYI























