
Queer Me Up | कौन हैं कुंवर मानवेन्द्र सिंह जिन्होंने बेधड़क कहा कि “मैं समलैंगिक हूँ” | Ep. 106
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज FYI पर ये एपिसोड है बहुत ख़ास। तारीख है 1 जून और आज मनाया जाता है Global Pride Month. आज के दिन साहिबा ख़ान आपको लेकर चलेंगी उस राजकुमार के पास जिसने हिम्मत दिखा कर भारत में पहले ऐसे इंसान के रूप में नाम दर्ज कराया जो openly gay है , जो राजसिये परिवार से आने के बावजूद खुल कर कहते हैं कि वो समलैंगिक हैं और साथ ही साथ वो अपने साथी LGBTQA+ के लोगों के साथ और उनके लिए काम भी कर रहे हैं। अपने महल को उन्होंने भारत का पहला LGBTQ safe क्लिनिक तो बनाया ही, साथ ही साथ एक संस्था की स्थापना भी की - Lakshya - जो LGBTQ समुदाय के लिए काम करती है। कैसे माता पिता ने कुंवर मानवेंद्र को shock therapy करने की बात कही और साधु संतों के पास ले गए। ये सब जानेंगे आज के एपिसोड में, साहिबा ख़ान के साथ।