Abortion Pills लेने के बावजूद आपकी प्रेगनेंसी abort नहीं होगी, जानें | FYI
Episode Description
तारीख 11 April 2023, और आज है National safe motherhood Day. ये दिन ख़ास होने वाली माँ के लिए , safe motherhood ki जागरूकता के लिए है ताकि इंडिया में मैटरनल मोर्टेलिटी रेट को हम हर साल कम करते रहे . आगे बढ़ने से पहले बता दूँ , maternal mortality rate का मतलब होने वाली maternal death से है . वैसे तो इंडिया को साल 2030 तक maternal mortality rate 70 लेकर आना है लेकिन अच्छी बात है, हम इसे समय से पहले पूरा कर लेंगे क्यूंकि साल 2022 में ही हम 130 से 97 के पर पहुंच गए हैं। तो आपकी safe pregnancy के लिए ही आज का FYI लेकर आयी हूँ . मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में Dr. Namrita Sandhu, Obstetrics & gynecologist, Humm Care.

























