2022 में लोगों ने गूगल पर 'Myositis' को काफी सर्च किया, क्या है ये जिससे साउथ एक्ट्रेस समांथा भी जूझ रहीं हैं, जानें | FYI
Episode Description
फैमिली मैन-2 में दमदार अभिनय से दर्शकों में अपनी जगह बनाने वाली दक्षिण की मशहूर अभिनेत्री समांथा रूथ प्रभु को मायोसाइटिस है. समांथा रुथ मायोसाइटिस का इलाज आयुर्वेद पद्धति से करा रही हैं. मायोसाइटिस के बारे में समांथा रुथ ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर किया है. इस साल की शुरुआत से ही समांथा रुथ मायोसाइटिस के कारण परेशान हैं. समांथा मायोसाइटिस के कारण असहनीय दर्द का सामना कर रही हैं. इंडिया ग्लिट्स के मुताबिक समांथा रुथ इस समय मायोसाइटिस का इलाज कराने के लिए हैदराबाद में हैं, जहां वे आयुर्वेद के विशेषज्ञ से परंपरागत आयुर्वेद पद्धति से इलाज करा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक समांथा रुथ को रिजुवेनेशन और इम्यूनिटी बूस्टिंग थेरेपी दी जा रही है.इससे पहले हमने इस बीमारी का नाम शायद ही सुना हो, जब फेमस साउथ एक्ट्रेस समांथा ने खुद को हुई इस बीमारी के बारे में बताया। और २०२२ में इसको सबसे ज़्यादा सर्च किया गया। मायोसाइटिस, आखिर क्या है ? चलिए बात करते हैं आज FYI में सिर्फ Abp Live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ में न्यूरोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल्स हैदराबाद, डॉ सुधीर कुमार
























