FYI | LGBTQA+ समुदाय के लिए Special Marriage Act के अंतर्गत शादी के मायने | Ep. 17
Episode Description
शादी क्या है? दो दिलों का संगम। दो प्यार करने वालों की जन्नत। स्वागत है आप सबका FYI में। आज साहिबा बात करेंगी शादी की under Special Marriage Act. इस एपिसोड में साहिबा आपको बताएंगी कि क्या होती है Special Marriage Act और क्यों LGBTQA+ समुदाय के लोग चाहते हैं इसमें include होना। निहारिका नंदा ने बात की अंकुश गुप्ता से , जो एक researcher / activist हैं। उन्होंने समझाया कि कैसे किसी से भी शादी करने या ना करने की आज़ादी हमें होनी चाहिए और ज़रूरी नहीं कि हर couple , queer या non-queer , शादी करना ही चाहते हों।
सुनिए ये एपिसोड और जानें LGBTQA+ समुदाय के लोग क्या सोचते हैं इस एक्ट और इसमें होने वाली शादियों के बारे में।

























