FYI | #COVID-19 Lockdown में बढ़ते #Suicides देख, Japan ने खोला अकेलेपन का मंत्रालय, हम क्या कर रहे हैं? Ep. 68
Episode Description
आज के FYI में साहिबा ख़ान बात करेंगी भारत में बढ़ते आत्महत्या के केसेस की। जापान ने अपने suicide rate को बढ़ता देख अकेलेपन का मंत्रालय भी बना दिया और नियुक्त कर दिया अकेलेपन का मंत्री, Britain में भी लोगों की mental health को देखते हुए 2018 में ही अकेलेपन का मंत्रालय बन गया था। कई देश mental health और suicides को काफी गंभीरता से लेने लगे हैं। Covid-19 के lockdown के दौरान भारत में suicidal behaviour 67.7% की दर बढ़ा है। हम क्या कर रहे हैं देश में आत्महत्याओं को कम करने के लिए?
साहिबा ने बात की इप्सा जेम्स से जो एक दलित और queer psyhotherapist हैं। इस एपिसोड में जानते हैं वो क्या सोचती हैं भारत में बढ़ते suicide rate के बारे में, साहिबा और इप्सा के साथ।

























