35 टुकड़े वाले खूनी के दिमाग का हाल। श्रद्धा मर्डर केस। Clinical Psychologist से बात | FYI
Episode Description
शरीर के 35 टुकड़े करके अपने लिव इन पार्टनर का बेरहमी से मर्डर कर देना, श्रद्धा मर्डर केस ने हमें पहली बार नहीं चौंकाया है , पहले भी ऐसा होता आया है। नीरज ग्रोवर मर्डर केस ? निठारी हत्याकांड ? और न जाने कितने ऐसे केस हैं। नहीं नहीं हम इस केस के बारे में बात नहीं करेंगे, ये केसेस हो क्यों रहे हैं ? आखिर एक इंसान के अंदर से सिम्पथी क्यों मर जाती है की वो किसी को मार डालता है ? आपके इर्द गिर्द रह रहे ऐसे लोगों को आप कैसे पहचानें और सुरक्षित रहे ? इन् तमाम सवालों पे बात करेंगे आज के FYI में। हेलो मैं मानसी हूँ ABP LIVE PODCASTS पर जहाँ आज हमारे साथ जुड़ीं हैं Clinical Psychologist डॉक्टर श्वेता शर्मा।
























