FYI | कितना जानते हैं ब्रिटेन के शाही परिवार की सबसे ज़्यादा मशहूर सदस्य रहीं-राजकुमारी डायना-को? Ep. 117
Episode Description
आज का एपिसोड होगा कुछ ख़ास क्योंकि आज जन्मदिन है ब्रिटेन के शाही परिवार की सबसे मशहूर सदस्य - लेडी डायना - का। The People’s Princess के नाम से मशहूर लेडी डायना के बारे में हम सब ने कुछ न कुछ ज़रूर सुना होगा - कि कैसे वो शाही परिवार में बतौर राजकुमार चार्ल्स की बीवी क़दम रखने से पहले आया का काम करती थीं और बच्चों को पढ़ाती भी थीं। कैसे वो कई charities में हिस्सा लेती थीं और ज़मीनी तौर पर उन सभी से जुडी हुई थीं, जो उनके जितनी बड़ी शख्सियत नहीं करती । लेडी डायना की ज़िन्दगी कई उतार-चढ़ावों से भरी हुई थी। BBC को दिए एक विवादित इंटरव्यू ने उनकी मुश्किलें और भी बढ़ायीं मगर उन्हें अपनी बात रखने का मौका भी दिया। उस इंटरव्यू पर भी चर्चा होगी आज के FYI पर। तो ज़रूर सुनें आज का एपिसोड, सिर्फ ABP Live Podcasts पर।

























