
FYI | कैसे ख़त्म होने की कगार पर है इस चिड़िया की प्रजाति क्योंकि नर चिड़ियाँ भूल गईं हैं अपने प्रेम-गीत? Ep. 78
एपिसोड डिस्क्रिप्शन
आज FYI के इस एपिसोड में साहिबा ख़ान बात करेंगी एक ऐसे phenomenon की जिससे कई पक्षियों की प्रजाति लुप्तप्राय प्रजाति में आ सकती हैं। चिड़ियों में जो पुरानी चिड़ियाँ होती हैं वो नई चिड़ियों को प्रेम-गीत सिखाती हैं - mating calls। मगर Australia में चिड़ियों की एक प्रजाति - Regent Honeyeater - की व्यस्क चिड़ियाँ हमारी वजह से मर रहीं हैं। और अब उनकी नई पीढ़ी को उनके प्रेम-गीत सिखाने वाली चिड़ियों के आभाव में इन नई चिड़ियों को पता ही नहीं है कि मादा को mating call कैसे दें। कैसे noise pollution की वजह से ये चिड़ियाँ adapt कर रहीं हैं अपने गानों में उसी प्रदूशण की आवाज़ों को। कैसे प्रदूषण के चलते ऐसी प्रजातियों के लिप्त होने का है खतरा , हम जानेंगे इस एपिसोड में।
साहिबा ने बात की प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी डॉ. असद रहमानी से और उनसे जाना कि और क्या कारण हैं जो मादा चिड़ियाँ नहीं करना चाह रहीं हैं नई पीढ़ी के चिड़ियाँ के साथ प्रजनन और कितना ज़रूरी है चिड़ियों की इस song language को संजो कर रखने की।
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
