FYI | ऐसे माहौल में कैसे आया पूरा भारत साथ और कैसे दिखाई लोगों ने इंसानियत | Ep. 93
Episode Description
माहौल इतना ख़राब है कि हर जगह लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन नहीं है तो कहीं वेंटीलेटर नहीं, कहीं खाना नहीं है और कहीं अपनों के अंतिम संस्कार के लिए ज़मीन और लकड़ी नहीं। हर जगह त्राहि-त्राहि है मगर हम इस एपिसोड करेंगे कुछ अच्छे लोगों की बात, वो लोग जो बगैर अपना मुनाफा, अपना मतलब निकाले, बस लोगों की मदद कर रहे हैं। हम बात करेंगे उन corona warriors की जो सरकारी पेपर पर पंजीकृत नहीं हैं किसी भी compensation के लिए मगर हमारे दिलों में उन्होंने एक ख़ास जगह बना ली है। आज साहिबा ख़ान आपको मिलाएंगी ऐसे ही कुछ संस्थानों, कुछ इंसानों से। सुनते रहे ABP Live Podcasts का FYI सीरीज़
अगर Hemkunt Foundation को donation देनी है तो यहां दे सकते हैं :

























