Holi: सोने की पिचकारी से रंग खेलने बरसाने जाते थे कृष्ण, होली के बारे में जानें
Episode Description
होली न सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशों में भी धूमधाम से मनाते हैं। बल्कि iskcon टेम्पल का नाम तो शायद आपने सुना ही होगा। आपको बता दें, ISKCON का पूरा नाम International Society for Krishna Consciousness है. जिसे हिंदी में अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ या इस्कॉन कहा जात। दुनिया का पहला इस्कॉन मंदिर भारत में नहीं बल्कि विदेश में बनाया गया था. ये मंदिर अंग्रेजों ने बनवाया था. दुनिया के पहले इस्कॉन मंदिर का निर्माण न्यूयॉर्क में 1966 में हुआ था. इस मंदिर की स्थापना श्रीकृष्णकृपा श्रीमूर्ति श्री अभय चरणारविन्द भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद ने की थी. तो होली के बारे में आज ज़रा डिटेल में जानेंगे की भारत में और भारत के बाहर कैसे मनाते हैं होली मैं मानसी हूँ आपके साथ abp Live Podcasts पर और मेरे साथ Director, ISKCON National Communications India, Brijendra Nandan Das Ji.
























